मंडावा से कांग्रेस की रीटा चौधरी जीतीं, खींवसर में आरएलपी के नारायण बेनीवाल विजयी

जयपुर. झुंझुनू जिले की मंडावा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रीटा चौधरी ने जीत दर्ज की, तो नागौर की खींवसर पीट पर आरएलपी उम्मीदवार नारायण बेनीवाल विजयी रहे। खींवसर से आरएलपी के नारायण बेनीवाल और कांग्रेस के हरेंद्र मिर्धा में कड़ा मुकाबला रहा। नारायण ने चार हजार के अंतर से जीत दर्ज की। मंडावा में रीटा चौधरी शुरू से ही बढ़त बनाए रहीं। उन्होंने 33704 वोटों से भाजपा की सुशीला सिंगड़ा को हराया।


सुबह नतीजे आने के साथ ही खींवसर में छह राउंड तक हरेंद्र मिर्धा आगे चल रहे थे। उन्होंने करीब 3 हजार वोटों की लीड ले रखी थी, लेकिन धीरे-धीरे अंतर कम होता गया। सातवें राउंड में मिर्धा करीब 2 हजार वोटों से पीछे हो गए। इसके बाद वोटों का अंतर लगातार बढ़ता गया। आखिर में करीब 4630 वोटों के अंतर से नारायण बेनीवाल आगे रहे। मंडावा का नतीजा एक तरफा रहा। यहां कांग्रेस की रीटा चौधरी ने शुरू से ही लीड हासिल करके रखी। धीरे-धीरे अंतर बढ़ता गया और वह 33704 वोटों के अंतर से जीतीं।


अशोक गहलोत का ट्वीट









Ashok Gehlot
 

@ashokgehlot51



 




 

मण्डावा उपचुनाव में भारी मतों से विजयी हुई रीटा चौधरी जी को हार्दिक बधाई। खींवसर उपचुनाव सभी ने एकजुट होकर मजबूती से लड़ा, जहां लोकसभा चुनावों में इस सीट पर लगभग 55000 का डिफ़रेंस रहा वहीं सिर्फ 5 महीने बाद करीब 4630 का अंतर हमारे लिए जीत के समान ही है।
1/2







 


616 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं


 






 



 











Ashok Gehlot
 

@ashokgehlot51



 




 

कांग्रेस प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद देने के लिए दोनों क्षेत्रों के मतदाताओं का हार्दिक आभार।
चुनाव प्रबंधन करने वाले सभी नेतागण एवं पार्टी पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं को बधाई और धन्यवाद।
2/2







 


234 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं





 




खींवसर सीट



































































































































राउंडनारायण बेनीवाल (आरएलपी)हरेंद्र मिर्धा (कांग्रेस)अंतर
13381 वोट4477 वोट1046 वोटों से हरेंद्र मिर्धा आगे
26944 वोट9189 वोट2242 वोटों से हरेंद्र मिर्धा आगे
310592 वोट14025 वोट3433 वोटों से हरेंद्र मिर्धा आगे
415052 वोट17372 वोट2320 वोटों से हरेंद्र मिर्धा आगे
519479 वोट21164 वोट1685 वोटों से हरेंद्र मिर्धा आगे
624401 वोट24545 वोट144 वोटों से हरेंद्र मिर्धा आगे
730040 वोट27849 वोट2191 वोटों से नारायण बेनीवाल आगे
835132 वोट30264 वोट4868 वोटों से नारायण बेनीवाल आगे
939738 वोट33833 वोट5904 वोटों से नारायण बेनीवाल आगे
1043895 वोट38465 वोट5430 वोटों से नारायण बेनीवाल आगे
1148577 वोट42112 वोट6465 वोटों से नारायण बेनीवाल आगे
1252695 वोट45915 वोट6780 वोटों से नारायण बेनीवाल आगे
1356087 वोट48846 वोट7241 वोटों से नारायण बेनीवाल आगे
1460417 वोट52643 वोट7774 वोटों से नारायण बेनीवाल आगे
1562728 वोट57095 वोट5633 वोटों से नारायण बेनीवाल आगे
1666266 वोट62505 वोट3761 वोटों से नारायण बेनीवाल आगे
1770073 वोट65458 वोट4576 वोटों से नारायण बेनीवाल आगे
1874300 वोट70472 वोट3828 वोटों से नारायण बेनीवाल आगे
1978100 वोट73502 वोट4598 वोटों से नारायण बेनीवाल जीतें
पोस्टल वोट78235 वोट73605 वोट4630 वोटों से नारायण बेनीवाल जीतें

मंडावा सीट





















































































































































राउंडसुशीला सिंगड़ा (भाजपा)रीटा चौधरी (कांग्रेस)अंतर
12837 वोट4981 वोट2144 वोटों से रीटा चौधरी आगे
24906 वोट9205 वोट4299 वोटों से रीटा चौधरी आगे
37737 वोट13924 वोट6187 वोटों से रीटा चौधरी आगे
410581 वोट18326 वोट7745 वोटों से रीटा चौधरी आगे
513119 वोट22994 वोट9875 वोटों से रीटा चौधरी आगे
616075 वोट27651 वोट11576 वोटों से रीटा चौधरी आगे
719073 वोट32324 वोट13251 वोटों से रीटा चौधरी आगे
822116 वोट36679 वोट14563 वोटों से रीटा चौधरी आगे
924493 वोट40261 वोट15768 वोटों से रीटा चौधरी आगे
1026906 वोट44747 वोट17841 वोटों से रीटा चौधरी आगे
1129742 वोट49009 वोट19267 वोटों से रीटा चौधरी आगे
1232201 वोट52542 वोट20341 वोटों से रीटा चौधरी आगे
1334882 वोट56766 वोट21884 वोटों से रीटा चौधरी आगे
1437699 वोट61137 वोट23438 वोटों से रीटा चौधरी आगे
1540765 वोट65095 वोट25688 वोटों से रीटा चौधरी आगे
1643772 वोट68423 वोट26009 वोटों से रीटा चौधरी आगे
1746307 वोट73210 वोट28259 वोटों से रीटा चौधरी आगे
1849572 वोट78671 वोट30028 वोटों से रीटा चौधरी आगे
1952792 वोट83049 वोट30257 वोटों से रीटा चौधरी आगे
2055482 वोट87151 वोट31669 वोटों से रीटा चौधरी आगे
2158662 वोट91357 वोट32695 वोटों से रीटा चौधरी आगे
2260252 वोट93985 वोट33733 वोटों से रीटा चौधरी आगे
पोस्टल वोट60492 वोट9419633704 वोटों से रीटा चौधरी जीत

40 साल पुरानी है बेनीवाल और मिर्धा की लड़ाई


खींवसर से उम्मीदवार नारायण बेनीवाल आरएलपी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल के भाई हैं। हनुमान बेनीवाल यहां से तीन बार विधायक रह चुके हैं। हरेंद्र मिर्धा कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे राम निवास मिर्धा के बेटे हैं। मूंडवा में 1980 में बेनीवाल के पिता रामदेव को हरेंद्र मिर्धा ने हराया था। 1985 में रामदेव ने मिर्धा को हराया। मूंडवा व नागौर से ही 2008 में खींवसर सीट बनी। अब रामदेव के बेटे नारायण व मिर्धा में मुकाबला है। इलाके में अपने भाई हनुमान का सारा काम नारायण ही संभालते हैं इसलिए पब्लिक कनेक्ट पहले से है। भाई के उलट सॉफ्ट इमेज है।


लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुईं थी दोनों सीटें


2018 विधानसभा चुनाव में खींवसर से हनुमान बेनीवाल और मंडावा से नरेंद्र खींचड़ विधायक बने थे, जिसके बाद हनुमान बेनीवाल के नागौर सीट से और नरेंद्र खींचड़ के झुंझुनू सीट से लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद दोनों सीटें खाली हो गई थी। खींवसर सीट हनुमान बेनीवाल का गढ़ मानी जाती है। वे यहां से तीन बार विधायक भी रह चुके हैं।


अब तक सिर्फ एक बार जीती भाजपा
मंडावा में 1952 से लेकर अब तक हुए चुनावों में भाजपा सिर्फ एक बार 2018 में ही विधानसभा चुनाव जीती है।


कंटेंट- माणक मोठ/पवन तिवाड़ी