डॉक्टरों ने मांगों को लेकर कलेक्टर को दिया ज्ञापन

उदयपुर | सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन और एआरआईएसडीए ने मांगों को लेकर बुधवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजवीर सिंह ने बताया कि चिकित्सा अधिकारी विभिन्न सरकारी योजनाओं को लागू करने और मॉनिटरिंग के लिए दूरस्थ क्षेत्रों में जाते हैं जिन्हें टोल चुकाना पड़ता है। सभी चिकित्सा अधिकारियों के लिए टोल फ्री करने की मांग की। इसके साथ ही एक और ज्ञापन चिकित्सा मंत्री और मुख्यमंत्री के नाम दिया गया जिसमें अलवर में चिकित्सक और चिकित्साकर्मियों पर की गई निलंबन की कार्रवाई का विरोध जताया।